संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिला देवास के सोनकच्छ क्षेत्र से मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि का लाइव प्रसारण चलाया गया।
Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल भगवार पंचायत में इस कार्यक्रम को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हुए पंचायत के कई किसान पंचायत भवन पहुंच कर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मन निधि मध्य प्रदेश के प्रत्येक किसान के खाते में 2000 हजार रुपए की राशि आज दिनांक 10 फरवरी को राशि मुख्यमंत्री द्वारा डाली गई
Sidhi news:यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन भगवार मे लाइव प्रसारण चलाया गया जिसमे जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ,भगवार सरपंच चेतना सिंह ,नायब तहसीलदार सोने सिंह धुर्वे , बी ०सी ओम प्रकाश पाण्डेय भगवार पंचायत के पटवारी बद्री चौहान, कोडार पटवारी चंद्र प्रताप सिंह , रौहाल पटवारी राम लखन पनिका भगवार पंचायत सचिव रामभद्र शुक्ला सहित कई ग्रामीण रहे उपस्थित