---Advertisement---

Sidhi news:23 जनवरी को करीब 180 गावो की विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद,बिना बिजली के रहेंगे 6 घंटे 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत करीब 180 गावो का फीडर अब बदल रहा है। जहा कई गावो को नए फीडर मे अब मॉडिफाई कराने का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगो को सुचारु रूप से बिजली मिल सकेगी। 

Sidhi news:दरअसल आज बुधवार के दिन दोपहर 2 बजे अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देते हुए बताया है कि 220 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र सीधी में नवीन प्रस्तावित फीडर को संयोजित करने हेतु दिनांक 23.01.2025 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Sidhi news:उन्होने बताया कि दिनांक 23.01.2025 को 220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र सीधी से निकलने वाले 33 के.व्ही. सेमरिया, सिहावल, मड़वास जेपी-1 (बरमबाबा) एवं जेपी-2 (बघवारी) की विद्युत बंद रहेगी। कार्य की अधिकता के आधार पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment