Sidhi news:कोरोना (COVID- 19) महामारी के दौरान फ्रंटलाइन मे रहे पुलिसकर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर्मवीर योद्धा पदक से किया गया सम्मानित
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:कोरोना (कोविड -19) में पुलिस कर्मियों का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा है। महामारी के दौर में जान जोखिम मे डालकर तटस्थ रहे पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उनका सम्मान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा फ्रंटलाइन मे पदस्थ पुलिसकर्मियों को कोविड-19 मेडल से सम्मानित करने हेतु, ‘कर्मवीर सम्मान’ *कर्मवीर योद्धा पदक* प्रदाय किया गया। जिसको आज दिनांक को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण उपरांत कोरोना (COVID-19) महामारी की रोकथाम एवं उससे उद्भूत चुनौतियों से संघर्ष के दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कर्तव्यपरायणता को मान्यता देते कर्मवीर योद्धा पदक (मैडल ) लगाकर सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो में,
1. उप निरीक्षक पवन सिंह थाना प्रभारी कमर्जी, 2. आर. 534 अवधेश कुशवाहा थाना बहरी, 3. आर. 568 शिवेन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली, 4. आर. 605 संजीव अग्निहोत्री थाना भुईमाड़, 5. आर. 463 अभिषेक यादव महिला थाना एवं 6. आर. 480 सुभाष पाण्डेय थाना रामपुर नैकिन सम्मलित थे जिनको पुलिस अधीक्षक ने कर्मवीर पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया है।