Sidhi news:गोपद नदी में नहाने गए चार बच्चों में से एक की डूबने से हुई मौत

October 19, 2024, 12:10 PM
One Min Read
7 Views
20241019 120514 News E 7 Live

Sidhi news: मामले की जाँच कर रही पुलिस

संवाददाता  अविनय शुक्ला

Sidhi news: सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटेली में गोपद नदी में शनिवार के दिन सुबह 10 बजे नहाने गए चार बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो गई है। नहाते समय वह बच्चा गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से डूब गया और बाहर नहीं निकल पाया।

Sidhi news: प्रत्यक्षदर्शी रामलाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के चार बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे जहां सौरव पांडे (13) नहाते समय गहरी पानी में चला गया और वह वापस नहीं आ पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। गांव के अन्य बच्चे गांव में पहुंचे और सभी को इसकी सूचना दी जहां पर लोगों ने नदी में तैयार कर उसकी डेड बॉडी को निकाल लिया। और पोस्टमार्टम कराने के लिए बहरी अस्पताल में ले गए। इसके अलावा सफीक मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, और सोनू तैरकर बाहर सुरक्षित निकल आए।

Sidhi news: वही बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version