Sidhi news:सीधी जिले की अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुहा में आज रविवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते मारपीट हुई है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Sidhi news: घायल रावेद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे जमीन में घर बनवाने का कार्य कर रहे थे जिस पर मैंने स्टे लिया था। लेकिन फिर भी जबरदस्ती उसे पर घर बनवाना शुरू कर रहे थे जिसे मैं विरोध किया और वीडियो बनाने लगा। जिसके बाद मेरा मोबाइल छुड़ाकर फेंक दिया और मेरे साथ डंडों से मारपीट की। जहां सोनू सिंह और लाला सिंह ने मेरे साथ मारपीट की है। इसके बाद मैं अमिलिया थाने में जाकर आवेदन दिया है और फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ हूं। जहां मेरा इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है।
Sidhi news:पूरे मामले को लेकर अमिलिया थाने में पदस्थ दधीच अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारपीट की घटना के संबंध में आवेदन दिया गया था। क्या आवेदन लेने के बाद सबसे पहले इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।