---Advertisement---

Sidhi news:मेडकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पतालों को निजी हितधारकों को देने का विरोध

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव ने कल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में मेडिकल कॉलेज, प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सिविल अस्पतालों को निजी और जन भागीदारी (PPP) के तहत संचालित करने की मध्यप्रदेश सरकार की मंशा जाहीर की, साथ ही उन्होने 3 मेडिकल कॉलेज निजी हितधारकों को देने की बात भी कही है। परंतु यह नहीं बताया किन 3 मेडिकल कॉलेज को निजी हितधारकों को दिया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव ने कुछ दिनो पहले स्वास्थ्य संस्थानों का निजीकरण नहीं करने की बात कही थी, परंतु आज फिर से स्वास्थ्य संस्थानों के निजीकरण की बात कर सरकार की मंशा जाहीर की है। मध्यप्रदेश सरकार निजी हितधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए मेडिकल टुरिज़्म को बढ़ावा देना चाहती है। 

Sidhi news:ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी और इसके हेतु जिला अस्पतालों को निजी हितधारकों को देने की बात कही गई थी, परंतु जिला अस्पतालों के सीधे सीधे निजी हितधारकों को देने के फैसले का जनता ने व्यापक विरोध किया था जिसके चलते प्रदेश सरकार ने अपना निर्णय बदलते हुये जिला अस्पतालों को निजी हाथों में नहीं देने का निर्णय लिया था, परंतु अब सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सिविल अस्पतालों को निजी हाथों मे देने की बात कर रही है।

Sidhi news:मध्य प्रदेश अस्पताल बचाओ जीव बचाओ के उमेश तिवारी और अमूल्य निधि और जन स्वास्थ्य अभियान मध्य प्रदेश के एस आर आज़ाद, राजकुमार सिन्हा, सुधा तिवारी धीरेन्द्र आर्य ने मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुये कहा कि किसी भी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र का निजीकरण नहीं करे और स्वास्थ्य बजट बढ़ाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करे और सरकार से मांग की है कि चिकित्सा शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और वहनीय बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज का संचालन भी सरकार करे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment