Sidhi news:सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने की मंशा से प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित कराना है। हमारी डबल इंजन की सरकार योजनाओं से वंचितों एवं गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिवद्ध है।
उक्त आशय के विचार माननीय विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत डोल, ददरीकला एवं समरदह में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात
Sidhi news:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय को महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, संबल योजना प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड नक्शा खसरा खतौनी की प्रतिलिपि, सहितविभिन्न विभागों में संचालित 45 हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आगे आकर पात्रतानुसार आवेदन कर लाभ लेने का आग्रह किया।
इनकी रही प्रमुख रूप से उपस्थिति
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी मिश्रा एसडीएम सिहावल, पुष्पेंद्र पाण्डेय मंडल अध्यक्ष बहरी, सीपी त्रिपाठी तहसीलदार, राकेश सिंह बैस टीआई, डॉ. अमित वर्मा, मओ बहरी, अतुल मिश्र एसडीओ आरईएस, आशोक शुक्ला, श्रीमती विमला सिंह सरपंच डोल, रामगोविन्द सिंह सरपंच ददरीकला, श्रीमती प्रबोधिनी गुप्ता सरपंच समरदह, श्यामलाल यादव, नीरज सिंह सहित अन्य लोगों की उपास्थिति रही।