Sidhi news : सीधी जिले के ग्राम कुआं में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और स्कूटी की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
Sidhi news : सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआं में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भितरी निवासी रितेश पांडे अपनी बहन पुष्पा पांडे को दांत के डॉक्टर के पास दिखाने के लिए पल्सर बाइक से ग्राम कुआं की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से स्कूटी में सवार संदीप पटेल, निवासी ग्राम बरिगवा, रामपुर नैकिन की तरफ जा रहे थे। ग्राम कुआं के पास अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक संदीप पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं रितेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बहन पुष्पा पांडे को भी मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर रितेश पांडे को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
No Comment! Be the first one.