Sidhi news:3000 रु लाडली बहना को कब मिलेंगे – पंकज सिंह
Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के प्रवक्ता पंकज सिंह ने लाडली बहना योजना की राशि में देरी और इसे 3000 रु बढ़ाने के वादे पर अमल न करने को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पंकज ने कहा कि बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में इस योजना की मासिक राशि ₹1,250 से बढ़ाकर ₹3,000 करने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। इसके साथ ही, अप्रैल 2025 की 23वीं किश्त भी समय पर नहीं पहुंची, जिससे लाभार्थी महिलाओं में भारी निराशा और आक्रोश है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा, “लाडली बहना योजना को बीजेपी ने अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया और वोट हासिल करने के लिए बड़े-बड़े वादे किए। लेकिन अब न तो राशि समय पर आ रही है, न ही इसे बढ़ाने की बात पर कोई कार्रवाई हो रही है। यह मध्य प्रदेश की बहनों के साथ खुला विश्वासघात है।” उन्होंने बताया कि हाल ही में विधानसभा में सरकार ने स्पष्ट किया कि राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जो बीजेपी के दावों की पोल खोलता है।
Sidhi news:लाडली बहना योजना, जिसे 28 जनवरी, 2023 को शुरू किया गया था, 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह योजना बीजेपी के लिए 2023 के चुनावों में गेम-चेंजर रही थी, लेकिन हाल की देरी और राशि बढ़ाने में नाकामी ने इसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पंकज ने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान अब इस योजना से हट चुका है, और “10 तारीख को राशि आ रही है” जैसे होर्डिंग्स अब सिर्फ दिखावा बनकर रह गए हैं।भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था बनाए।