Sidhi news: जिले में दौडने वाली बसें अघोषित रूप से मालवाहक बनी हुई हैं।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: बसों की छतों पर नजर दौड़ाई जाए तो लगेज वसूलने के लिए जोखिम भरे सामानों की लोडिंग भी करने में बस कर्मचारी पीछे नहीं हैं। बसों की छतो के ऊपर घरेलू सामानों से लेकर कई तरह की प्रतिबंधित सामग्री भी लोड की जाती हैं।
Sidhi news: कई बसें तो छतों पर काफी मात्रा में सब्जी एवं फल के साथ ही अन्य सामग्री नियमित रूप से लोड करके चल रही हैं। लोहे के बड़े बड़े वजनी सामान भी बसों की छत के ऊपर लोड किए जाते हैं। वहीं कुछ यात्री तो भरे हुए गैस सिलेंडर बोरी के अंदर डालकर बस की छत में आसानी से लोड करा देते हैं।
बसों के छत के ऊपर कपड़ों के सामान के साथ ही किराना एवं हार्डवेयर के सामान भी लोड हो रहे हैं। कुछ कंडक्टर तो लगेज के लिए बस की छत के ऊपर काफी ऊंचाई पर सामान छल्ली लगाकर रखवाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर मुख्य विद्युत लाईन की तार नीचे भी हैं। ऐसे में बसों की छत के ऊपर काफी ऊंचाई तक सामानों की लोडिंग होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
No Comment! Be the first one.