---Advertisement---

Sidhi news:चुरहट थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:महाशिवरात्रि और शबे बारात के मद्देनजर चुरहट थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी अतर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी पत्रकार और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शाति और सौहार्द बनाए रखना था। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि आमजन की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महाशिवरात्रि और शबे बारात के दौरान 24 घंटे पुलिस सतर्क रहेगी और हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

Sidhi news:उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा। बैठक में लोगों से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने गए। थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें साथ ही जरूरत पड़ने पर आप सब हर वक्त हमारे नम्बर में सीधे बात कर सकते है उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे] ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गणमान्य नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शाति और भाईचारे को बनाए रखने में सहयोग करेंगे। बैठक में मंदिर समिति, मस्जिद प्रबंधन और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी। अंत में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर त्योहार मनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में मीडिया से अंबुज तिवारी मानिक लाल गुप्ता उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment