sidhi news: सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उमावि पैपखरा में चपरासी को तीन साल से वेतन नहीं मिल पा रहा है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: जिसकी शिकायत जन सुनवाई में की जा चुकी है। उसके बाद भी कोई पहल नही हो रही है। वहीं अतिथि शिक्षक भी वेतन के लिए परेशान हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए भृत्य भगवान दीन शुक्ल द्वारा बताया गया कि मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैपखरा में चपरासी पद में काम कर रहा हूं। मुझे 3 साल से वेतन नहीं मिला। मैं सीधी कलेक्टर के पास जनसुनवाई में दो बार गया, लेकिन आज तक हमारा पेमेंट नहीं मिला।
Sidhi news: वहीं उपस्थिति अतिथि शिक्षकों द्वारा भी बताया गया कि हम लोगों का भी पेमेंट नहीं मिला है। हम लोग भी सीएम हेल्पलाइन एवं कलेक्टर तक आवेदन दिए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। जिससे हमारे परिवार का भरण-पोषण करने में बड़ी दिक्कत हो रही है संबंधित व्यक्तियों द्वारा बोला गया मेरी आवाज को सरकार तक पहुंचाई जाए एवं मेरा पेमेंट दिलवाया जाए। जब विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह से संपर्क करने गया तो पता चला कि वह विद्यालय में उपस्थित ही नहीं है।
No Comment! Be the first one.