Sidhi news:आज सुबह से आकाश में उमड़ रहे घने बादलों के चलते ठंडक और गलन फिर से बढ़ने के आसार निर्मित हो गए हैं। दोपहर बाद से ऐसा आभास हो रहा है कि हल्की बारिश का दौर जिले में शुरू होगा। बारिश हुई तो रबी सीजन की फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। यह अवश्य है कि किसान तेज बारिश होने पर कुछ फसलों के लिए नुकसान भी मान रहे हैं। वैसे वर्तमान में सभी फसलों को हल्की बारिश की जरूरत है जिसके बाद फसलों को फिर से नया जीवन मिल सके। खासतौर से गेहूं के फसल के लिए बारिश काफी लाभदायक सावित होगी।
Sidhi news:बारिश होने पर खेती किसानी के लिए तो लाभ पहुंचेगा लेकिन कड़ाके की ठंड का असर फिर से शुरू हो जाने पर लोगों को फिर से फजीहतें होनी शुरू हो जाएंगी। बताते चले कि नव वर्ष के आगाज के साथ ही गलन भरी ठंड का प्रकोप शुरू हुआ था जिसके बाद से लोग ठिठुरन भरी गलन के चलते काफी परेशान हैं। यह अवश्य है कि विगत चार दिनों से दिन में तेज धूप खिलने के कारण लोगों को काफी राहत मिली और ठंडक का असर भी धीरे-धीरे कम हो गया। ठंडक घट जाने के बाद लोगों को यह उम्मीदें थी कि यदि आगे बारिश होगी तभी ठंडक का असर बढ़ेगा। आज सुबह से आकाश में घने बादलों के उमड़ने से यह कयास लग रहे हैं कि बारिश हो सकती है। इसी वजह से किसान यह इंतजार कर रहे हैं कि यदि बारिश हो जाए तो उन्हे खेतों में पानी लगाने की परेशानियों से निजात मिल जाएगी।
Sidhi news:काफी संख्या में किसान अपनी फसलों को जरूरत के अनुसार नहर एवं ट्यूबवेल के माध्यम से पानी दे रहे हैं जिससे फसलों की पैदावार प्रभावित न हो। वहीं जानकारों का कहना है कि इस समय होने वाली बारिश फसलों के लिए काफी अमृतमयी मानी जाती है। यह अवश्य है कि हल्की बारिश ही हो। तेज बारिश होने के बाद कुछ फसलों के लिए आगे चलकर नुकसान भी हो सकता है। वर्तमान में जो मौसम बना हुआ है वह फसलों के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। सभी फसलों की पैदावार के लिए इसी तरह के मौसम की जरूरत है। यह अवश्य है कि बीच में हल्की बारिश होने के बाद किसानों को फसलों की सिंचाई करने से भी मुक्ति मिल जाएगी। जिन क्षेत्रों में किसानों के पास सिंचाई की सुविधा नहीं है वह काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं कि बारिश हो।