Sidhi news:प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मूड़ी तालाब में घाट की सफाई एवं मंदिर प्रांगण की सफाई की गई। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत तालाब में स्थित कचरा एवं गाद को निकाला गया।
Sidhi news:कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी विनोद वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, जय सिंह, गौरव सिंह स्वच्छता प्रभारी, प्रदीप द्विवेदी एवं नगर पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। जनअभियान परिषद के नेतृत्व में रश्मि दिव्यांग सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने श्रमदान किया।