Sidhi news:सड़क की समस्या को लेकर भले ही प्रधानमंत्री सड़क योजना लागू की गई है लेकिन सिहावल ब्लॉक की अधिकतर पंचायतों में इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि सेमरी पंचायत में भी मुख्य मार्ग में सड़क की हालत खस्ता है। यहां तक कि चलना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार इस मामले में कोई पहल नहीं कर रही है। इसके लिए विद्यालय के बच्चों सहित आम नागरिक परेशान होते हैं।
Sidhi news:इसकी शिकायत विधायक सहित जिम्मेदार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई पहल नहीं हो पा रही है। ऐसे में कहीं न कहीं भाजपा सरकार के प्रति क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। इस मामले में जिन्हें ठेका मिला था उनसे बात की गई तो पता चला कि इसके पहले भी जितनी पीएम सड़क बनाए थे उसका भुगता अभी तक नहीं मिल रहा है। जिस वजह से हम आगे काम करने में सक्षम नहीं है।