Sidhi news:चुरहट में जनता दरबार में सभी चुरहट वासियों का नववर्ष स्वागत है। आज दिन सोमवार एवं 07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को समय 09 वजे सुवह से दोपहर 11वजे तक हम सवके लाडले नेता पूर्व प्रतिपक्ष नेता मध्य प्रदेश विधानसभ एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश साशन जन जन के लोकप्रिय चुरहट विधायक श्री परम सम्मानीय आदर्णीय श्रद्धेय राहुल भैया जी अपने गृह ग्राम (साड़ा) शिवराज पुर में अपने देव तुल्य प्रिय मतदाता जनो से अपने प्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों वरिष्ठ जनों से सामान्य मुलाकात कर जन समास्याओं का समाधान करेंगे आप सभी का तहे दिल से स्वागत वंदन अभिनंदन है।
Sidhi news:चुरहट विधायक जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों ने किया नववर्ष का स्वागत
By Manoj Shukla
Published on: