Sidhi news:सीधी जिले के जनपद क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम देवगांव बजहा मंदिर पंचायत घोपारी में सरदार वल्लभभाई पटेल कबड्डी प्रतियोगिता तृतीय सोपान का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। स्व. गिरधारी लाल पटेल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दौरना मुख्य अतिथि बतौर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि खेल ऐसी विधा है जहां लोगों को हारने के बाद भी सीख लेते हैं। वहीं खेल प्रेमी हारने एवं जीतने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हैं। इस तरह की भावना हर लोगों में होनी चाहिए।
Sidhi news:आयोजन के मुख्य समिति अध्यक्ष कामता प्रसाद पटेल, सचिव गजराज पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विजेता टीम को 11,000 रुपए इनाम प्रतियोगिता रखा गया है। वहीं हारी टीम को 7100 रखा गया है। वहीं फाइनल मैच आज 2 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। सेमीफाइनल मैच चितवरिया वीएस गोड़गांव के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतीथ के रूप में पूर्व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के हाथों पुरस्कृत किया गया।
Sidhi news:इस दौरान जनपद सदस्य पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल, संत पटेल, शिवदयाल पटेल, जनपद सदस्य रामदयाल पटेल, राजकुमार पटेल, सरपंच घोपारी सुभाष पटेल, गोरेलाल विश्वकर्मा, अनीत पटेल, जगजीवन पटेल, जनपद सदस्य गजराज पटेल, मुख्य संरक्षक, महिलाएं सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं फाइनल मैच बिठौली हंटर ने जीता और मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के हाथों पुरस्कृत किए गए। उन्होंने कहा खेल से मन और मस्तिष्क का विकास होता है। खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए। वही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है। विजेता टीम को एक 11000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। उपविजेता को 7100 रुपए का पुरस्कृत किया गया।