Sidhi news:मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में लोगों ने लगाई डुबकी

January 15, 2025, 9:51 AM
2 Mins Read
5 Views
20250115 094048 News E 7 Live

Sidhi news:सोन, गोपद नदी के विभिन्न तटों पर उमड़ा जनसैलाब

मकर संक्राति के पावन अवसर पर आज मंगलवार को सोन नदी, गोपद नदी, महान एवं बनास नदी के विभिन्न घाटों एवं अन्य पवित्र नदियों में हजारों लोगों ने डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने गुड़-तिल का दान किया। इस अवसर पर विभिन्न घाटों में मेले का आयोजन किया गया।

Sidhi news:मकर संक्रांति के अवसर पर सोन, गोपद, महान, बनास आदि जिले की प्रमुख नदियों के विभिन्न घाटों में हजारों की संख्या में लोग स्नान कर लाई, तिल, गुड़ आदि का दान किये। इस अवसर पर जगह-जगह मेलों का भी आयोजन किया गया। आज सुबह से ही स्थानीय शहर से भारी संख्या में लोग सोन नदी के गऊघाट, कुर्रवाह, कोलदहा, भवरसेन, जोगदहा, भेलकी घाट के लिए रवाना होने लगे थे। जिसमें कुछ स्वयं के वाहन से तो कुछ बस, टैक्सियों, ऑटो से तो कुछ पैदल ही गये। गऊघाट मेला में तो बड़े वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रही। लोगों के आने-जाने का सिलसिला आज दिन भर चलता रहा। पवित्र नदियों के घाटों में आज हजारों लोगों ने स्नान किया। साथ ही यहां आयोजित मेले में जमकर खरीददारी भी की। वहीं सीधी शहर में जगह-

जगह-जगह तैनात रहे पुलिसकर्मी

Sidhi news:गऊघाट मेले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। वहीं कमर्जी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस पुल के दूसरी ओर अपने थाना की सीमा पर पूरी मुस्तैदी से जमी रही, जिससे सभी व्यवस्थाएं शाति पूर्ण रहीं। मेला क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी काफी नजर आई। मेलों में जहां एक ओर ससुराल व मायके वालों में मेल-मिलाप का दौर चलता रहा वहीं नौजवानों ने भी इन मेलों में खूब लुत्फ उठाया। मेलों में झूलों का भी लोगों ने आनंद उठाया। मकर संक्रांति पर विशेष महत्व रखने वाले गन्ने का भाव आसमान पर रहा। फिर भी लोगों द्वारा इसकी जमकर खरीदी की गई। मेले से लौटने वाले लोगों के हाथों में गन्ना जरूर दिखा। इन मेलों में महिलाओं व बच्चों ने भी आनंद उठाते हुए जमकर खरीददारी की। जिसमें बच्चों द्वारा खिलौनों को विशेष महत्व दिया गया। सोन नदी के पोस्ता घाट में भी मेला का आयोजन किया गया। इन मेलों में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोग सुबह से ही सोन नदी में स्नान करने के लिये रवाना हो चले थे। यह दौर दिन भर चलता रहा।

Exit mobile version