---Advertisement---

Sidhi news:बाइक रैली के माध्यम से विधिक सेवाओं से लोगों को किया गया जागरूक

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 4 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जाना है। उसी तारतम्य में सोमवार 4 नवंबर 2024 को बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।

Sidhi news:उक्त रैली जिला न्यायालय परिसर सीधी से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए अस्पताल तिराहा के मार्ग से गांधी चौक तक जनसामान्य को जागरूक करते हुए उसी मार्ग से जिला न्यायालय परिसर में रैली का समापन हुआ। रैली का उद्देश्य जनसामान्य के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना रहा।

Sidhi news:इस दौरान जनसामान्य एवं राहगीरों में पम्पलेटस का वितरण किया गया। बाइक रैली आयोजन में लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम के समस्त सदस्य, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स आदि लोगों की सहभागिता रही। उक्त बाइक रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल, चतुर्थ जिला न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अभिषेक साहू एवं श्री अनिरूद्ध उचाड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment