Sidhi news:सीधी जिले में रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाला एक व्यक्ति दो दिन से लापता था, जहां उसकी कोई शिनाख्त नहीं मिल रही थी। इसके बाद आज गुरुवार के दिन घर से करीब 35 किलोमीटर दूर पर बाणसागर नहर में तैरती हुई उसकी लाश मिली।
Sidhi news:दरअसल पूरा मामला रामपुर नैकिन के ग्राम पकरिहा का है जहां पर बाणसागर की नहर तैरती हुई एक अज्ञात व्यक्ति की लास लोगों ने देखी इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि उस अज्ञात व्यक्ति की लाश के फोटो को सभी थाना मे मेल एवं फैक्स के माध्यम से भिजवाया गया। जिसके स्थानीय लोगों के द्वारा एसडीईआरएफ की टीम एवं होमगार्ड की टीम को सूचना दी। जहा मौके पर होमगार्ड की टीम पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद मृत व्यक्ति की लाश को बाहर निकलने का कार्य किया गया है।
वही मरने वाले की पहचान रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत के रहने वाले राजरूप यादव पिता जगतधारी यादव उम्र 45 वर्ष के रूप मे की गई।
Sidhi news:वहीं मृतक के पिता जगतधारी यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो दिन से मेरा बेटा लापता था। जहां उसने किसी को यह नहीं बताया था कि मैं कहां जा रहा हूं। अचानक घर से अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी करके बाहर निकला व वापस नहीं आया। जहां रामपुर नैकिन थाना में हमने इसकी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस का फोन आया और हमें शिल्परा बुलाया तब जाकर मैंने उसकी पहचान की।
Sidhi news:इस पूरे मामले को लेकर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांसु तिवारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि नहर में गिरने की वजह से व्यक्ति की मौत होना बताया गया था जिसकी लाश को बरामद कर लिया गया है वही व्यक्ति किस कारण से नहर में गिरा है इसकी पता की जा रही है।