Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा व टीम नें माह अक्टूबर 2024 से फरार चल रहे नशीली सिरप के तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Sidhi news:मुखबिर की सूचना के आधार पर पिपराँव पुलिस ने माह अक्टूबर वर्ष 2024 में आरोपी अंकित पिता रविकरण जायसवाल निवासी ग्राम खारा चौकी पिपराँव के कब्जे से 240 शीशी नशीली सिरप जप्त कर आपराधिक मामला दर्ज किया था जिसमे आरोपी सौरव सिंह गहरवार पिता बुध्दराज सिंह गहरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम मर्यादपुर थाना रामनगर जिला मैहर (म.प्र.) अपराध दिनांक से फरार चल रहा था जिसे कल दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया एवं पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि पैसे कि लालच में आकर वह अंकित जायसवाल निवासी खारा के साथ नशीली सिरप ( कोरेक्स) बेचने का काम करता था एवं नशीली सिरप कि तस्करी के दौरान उपयोग किये गए फ़ोन को पुलिस को जप्त करवाया जिसके पश्चात वैधानिक कार्रवाई उपरांत पिपराँव पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी उक्त को जिला जेल दाखिल कराया गया है।
Sidhi news:उक्त समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिपराँव उनि शेषमणि मिश्रा, आर – सचिन कुमार ,जीतेन्द्र, सचिन साहू, प्रदीप सेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
No Comment! Be the first one.