Sidhi news:स्थानीय भारत रेस्टोरेंट के सुसज्जित सभागार में हिन्दी एवं बघेली के जाने माने कवि तथा लेखक डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस का 75वां जन्म दिवस सोधी माटी लोनी बघेली साहित्यिक मंच सीधी के सौजन्य से संभाग भर के कवियों ने काव्यपाठ करके मनाया और समारोह पूर्वक शुभकामनाएं दी। सबसे पहले डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस को अक्षत रोरी लगाकर तथा माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेट कर लगभग तीन दर्जन कवियों ने बधाई दिया। मंच पर अतिथि के रूप में डॉ. सरस सहित हरिनारायण सिंह हरीश देवतालाब रीवा, सुधाकांत मिश्र बेलाला चाकघाट रीवा, मैथिलीशरण शुक्ल मैथिली रीवा, डॉ. राजकरण शुक्ल राज विराजमान रहे और अपने काव्यपाठ से जनजागरण का संदेश दिये।
Sidhi news:इसी कड़ी में सतेन्द्र शुक्ल सजग रीवा, सीताशरण गुप्त मुकुंदपुर सतना, रविशंकर मिश्र सीइओ जनपद सिहावल, डॉ. शिवार्चन शुक्ल मधुर सिंगरौली, राजेन्द्र मिश्र राजन रामपुर नैकिन, शशांक अंकुर इन्दौर, गणेश विराट सीधी, भास्कर मिश्र भारत रामपुर नैकिन, सुरेन्द्र द्विवेदी सतना, अंजनी सिंह सौरभ सीधी, अरुणिमा पाठक, अजीता दिवेदी, राजबहोर पाठक, मनोज पतुलखी, कुंजल साकेत, कुंज शिवपुरबा, गणेश गौतम सीधी, कमलेश कुमार कायल, भीमसेन त्रिपाठी भावेश, हरिविलास गुप्त हरि, शतीश पाण्डेय शलभ, रोहित पाण्डेय मोहित, सुधेन्दु शर्मा, शिवशंकर सिंह चौहान, शंकर्षण प्रसाद परौहा, शत्रुहन शुक्ल, डॉ. विनोद प्रियंवद, जयसिंह गगन, आचार्य ब्रजमोहन ब्रजेश, रावेन्द्र प्रसाद तिवारी आदि ने काव्यपाठ किया। शाम 7 बजे से 11 बजे तक अनवरत कवि सम्मेलन चलता रहा और आत्मविश्वास के साथ कवि रमाकांत द्विवेदी सावन अपने मुक्तकों से सफल संचालन करते रहे। संयोजक शिवकुमार शिव तथा धीरेश पाण्डेय ने आभार ज्ञापित करके अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। यह विराट कविसम्मेलन एक आरेखित करने योग्य सम्मेलन रहा क्योंकि सीधी के सभी कवियों ने जमावड़ा जमाकर बघेली के पुरोधा कवि तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमालोब डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस के जन्मदिन को अमृत महोत्सव का रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। इस अवसर पर पटवारी संघ मध्यप्रदेश के प्रान्त अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल तथा डॉ. मनोज दिवेदी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।