Sidhi news : सीधी में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई: रविवार व सोमवार को तीन क्लीनिक सील, कई डॉक्टर फरार
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का छापामार अभियान, झोलाछापों में मचा हड़कंप
Sidhi news : सीधी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार और सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया। यह कार्रवाई बहरी और मायापुर क्षेत्र में की गई, जहां बिना किसी चिकित्सा योग्यता के इलाज कर रहे तथाकथित डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
सीधी जिले में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। ये लोग बिना किसी डिग्री या मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे कई बार गंभीर परिणाम सामने आते हैं और मरीजों की जान तक चली जाती है। इन फर्जी डॉक्टरों की शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थीं।
संयुक्त छापा और सीलिंग की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभूषण पटेल (सिहावल) और डॉ. अमित वर्मा (प्रा.स्वा. केंद्र बहरी) के नेतृत्व में बहरी पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बहरी में दो और मायापुर बाजार में एक क्लीनिक को सील किया गया।
Sidhi news : डॉ. रामभूषण पटेल ने बताया कि बहरी क्षेत्र में आर.के. बिंद उर्फ बनारसी और डी.के. सिंह नामक झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिकों को बंद कर सील किया गया है। वहीं मायापुर बाजार में संचालित एक अन्य फर्जी क्लीनिक पर भी ताला जड़ दिया गया।
फरार हुए झोलाछाप, डर का माहौल
जैसे ही अन्य झोलाछाप डॉक्टरों को इस कार्रवाई की खबर मिली, उन्होंने अपनी क्लीनिकों के शटर गिरा दिए और मौके से भाग खड़े हुए। पूरे क्षेत्र में झोलाछापों में अफरा-तफरी का माहौल है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पटेल ने चेतावनी दी है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध डॉक्टर या अवैध क्लीनिक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।