---Advertisement---

Sidhi news:ग्राम झगरहा मे पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, दबंगों ने घर के समान में लगा दी आग 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news::सीधी जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम झगरहा मे मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम पहुंची। मामला सिविल न्यायालय से जुड़ा था जहां उर्मिला सोनी ने सिविल कोर्ट से आदेश जीत लिया था और सिविल कोर्ट ने थाना और राजस्व विभाग को आदेश अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई थी.

Sidhi news:अतिक्रमण हटाने गई टीम के द्वारा छोटे कोल को सूचना दी गई, जिसके बाद छोटे कोल ने 7 दिन का समय मांगा और अपने मकान को खाली करने के लिए समझौता हुआ। लेकिन सिविल कोर्ट से जीते उर्मिला सोनी के पति भारत सोनी और अन्य दो दर्जन लोगों ने छोटे कोल के यहां पहुंच कर उनका सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके बाद उनके सामान और कपड़ों में आग लगा दी जिसके बाद पूरा सामान जलता हुआ दिखाई दिया।

Sidhi news:भारत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं 6 साल पहले सिविल कोर्ट में आवेदन दिया था और अपने घर को खाली करने के लिए न्यायालय के पास पहुंचा था. जिसमें करीब दो हफ्ते पहले सिविल कोर्ट से आदेश जारी हुआ और अतिक्रमण हटाने के लिए थाना और राजस्व विभाग की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद नायब तहसीलदार और चौकी प्रभारी सेमरिया मौके पर पहुंचे हुए थे और अतिक्रमण हटाने के लिए बातचीत कर रहे थे पर छोटे कोल ने अतिक्रमण नहीं हटाया और खुद ही अपना सामान बाहर फेंक कर उसने आग लगा दिया है।

Sidhi news:छोटे कोल ने कहा की मैंने प्रशासन से एक हफ्ते का समय मांगा था और उसके बाद स्वयं खाली करने के लिए कहा था लेकिन उनके साथ कई दबंग आए और मेरे घर का सामान बाहर फेंक कर आग लगा दिए।

Sidhi news:जब इस बारे में चौकी प्रभारी सेमरिया विकास सिँह गहरवार से बात की गई तब उन्होंने बताया कि हमारे सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी सच्चाई होगी उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उर्मिला सोनी के द्वारा सिविल कोर्ट में किस्दर की याद किया था जहां उनके द्वारा जीत हासिल की गई जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर हम अतिक्रमण हटाने के लिए गए हुए थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment