Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने निकल कर आई है जहां 1 किलो से अधिक के गाजे को पुलिस ने जप्त कर लिया है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। उसे व्यक्ति के पास से एक किलो 190 ग्राम गांजा बरामद भी हुआ है जहां पर उसके पास कार्य के विक्रय का कोई लाइसेंस भी मौजूद नहीं था।
Sidhi news:कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चाचीडोल के गोदाम के पीछे एक व्यक्ति के द्वारा गांजा बेचने की खबर निकलकर सामने आई थी। इसके बाद देरी न करते हुए थाना प्रभारी ने कार्यवाही की और एक टीम का गठन किया और मुखबिर के द्वारा बताए हुए स्थान पर भेज दिया। जहां पुलिस को एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश साकेत है उसके पास से एक झोले के अंदर से एक किलो 190 ग्राम गांजा मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस के द्वारा विवेचना का कार्य किया जा रहा है.