Sidhi news: लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार,पहुंचाया जेल।
Sidhi news : बीते 21 अगस्त आशीष कोरी को मारिसन स्कूल के पास दोनो पैर, दोनो हाथ तोड़कर फेक दिए थे. उसके माथे में चोट लगी है एवं पूरे शरीर मे चोट वा मारपीट के निसान थे। उसे मारपीट करके फेंक दिया गया था जहां जिला अस्पताल सीधी में आसपास के लोगों ने उसे भर्ती कर दिया था। इसके बाद 22 अगस्त को आशीष कोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जहां परिजनों ने चक्का जाम किया था और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
Sidhi news : इसके बाद पुलिस ने गहनता से छानबीन की और पुष्पराज भुजवा नाम के एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से गिरफ्तार कर लिया। जहां उसने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. उसने बताया कि मेरी पहले से पैसे की लेनदेन को लेकर उसकी दुश्मनी थी जहां उसके बाद उसने मारपीट की थी।
वहीं पूरे मामले पर थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 21 की रात्रि पुष्पराज भुजवा पिता जमुना प्रसाद भुजवा निवासी दक्षिण करौंदिया वार्ड नम्बर 10 थाना जमोड़ी जिला सीधी के द्वारा मारपीट करना पाया गया है। जो चोट आने कें कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीधी में भर्ती हुआ था प्राथमिक उपचार बाद डाक्टरों के द्वारा एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया था जिसकी एसजीएमएच रीवा में मारपीट से आई चोट के कारण मृत्यु हो गई है।
संपूर्ण जॉच में पाया गया कि आरोपी पुष्पराज भुजवा पिता जमुना प्रसाद भुजवा निवासी दक्षिण करौंदिया वार्ड नम्बर 10 थाना जमोड़ी जिला सीधी के द्वारा गाली गलौज करते मारपीट कर हत्या करने का अपराध कारित किया गया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में आज शनिवार के दिन पेश किया गया। वही पुरे मामले को लेकर विशाल शर्मा जाँच कर रहे है।