---Advertisement---

Sidhi news:अवैध गांजे के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 4 किलोग्राम गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर प्रकरण किये पंजीबद्ध।। 

Sidhi news: पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 11.01.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से पिठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर विक्री हेतु ग्राम राजडिहा तरफ निकला है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम जब मुखबिर के बताये स्थान ग्राम राजडिहा पहुंच कर संदेहियो की पता तलाश किये जो दस्तयाब हुये जिनसे उनके नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुरेंद्र यादव पिता राजनाथ यादव उम्र 24 वर्ष निवासी गजरही थाना बहरी एवं एक विधि विरुद्ध बालक होना होना बताएं। तत्पश्चात विधि संगत तरीके से संदेहियो के पास मिले पिठू बैग की तलासी ली गई तो पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा पाया गया । उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 4 किलो ग्राम गॉजा कीमती 48 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपियों से 4 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 1 लाख 30 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। संदेहियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Sidhi news:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि. विवेक द्विवेदी, आकाश राजपूत आर. अक्षय तिवारी, शिवकुमार चौधरी की अहम भूमिका रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment