Sidhi news:थाना पहुंच कर सर्वप्रथम समस्त थाना स्टॉफ से रुबरू हो सुनी उनकी समस्याएं निराकरण के दिये आवश्यक निर्देश
Sidhi news:थाना बहरी में संधारित रिकार्डो एवं वार्षिक कार्यों का किये निरीक्षण।
Sidhi news : पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा थाना बहरी के वार्षिक निरीक्षण पर आज थाना बहरी पहुंचे। थाना पहुंचने पर सर्वप्रथम समस्त थाना स्टॉफ से रुबरू होकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनकी समस्याएं जानी तथा उनका यथा उचित निराकरण किये। तत्पश्चात थाना बहरी के समस्त शाखाओं जैसे मालखाना ,शस्त्रागार, हवालात, विवेचक कक्ष, प्रधान आरक्षक लेखक कक्ष, शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस, समंस वारंट शाखा का निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत थाने के संधारित रजिस्टरों का अवलोकन किये जिसमें वीसीएनबी रजिस्टर पर विस्तृत टीप लगाएं तथा उसमें राजनीतिक सामाजिक व भौगोलिक स्थिति का विवरण स्पष्ट लिखे संबधी निर्देश, सभी कर्मचारियों के माइक्रो बीट रजिस्टर चेक किए तथा उसे अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपराध निकाल की स्थिति जाने जिसमें लंबित शिकायत का समय पर निराकरण लंबित अपराध मर्ग का समय पर निराकरण, लंबित चालान का समय पर न्यायलय पेश करना। गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाश सरप्राइस चेक कर इंद्राज करना तथा उनके जीवन यापन के साधन तथा संबंधियों की जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करना नए गुंडा बदमाश व निगरानी फाइल खोलना, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, गंभीर अपराध के आरोपियों का पता तलाश कर निकाल करना ,गुंडा माफियाओं पर ठोस कार्यवाही करना, अवैध रेत, अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही करना, धार्मिक स्थलों की चेकिंग व कैमरे लगाए जाने संबंधी निर्देश, बैंक एटीएम चेकिंग, रात में प्रभावी गस्त चोरी नकबजनी के आरोपियों की तलाश कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना, माइनर एक्ट में जुआ सट्टा अवैध कोरेक्स गांजा स्मैक पर कार्रवाई करना, कालाबाजारी, सूदखोरी मिलावटखोरी और जमाखोरी पर कार्रवाई करना, मोटर व्हीकल एक्ट में लगातार कार्रवाई करें एवं जागरूकता अभियान चलाये। साथ ही
1. अवैध मामलों में समय-समय पर अभियान के तहत टीमें गठित कर अवैध कार्यों पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाए।
2. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा करके वहां पर स्टॉपर एवं चेतावनी बोर्ड लगवाएं जिससे हादसों से आमजन को बचाया जा सके।
3. पुलिस को एक्टिव रहने की जरूरत है।
4. आगामी त्योहारों में सतर्क रहकर ड्यूटी करें।
5. पुलिस की रोड पर विजिबिलिटी हो इसके लिये प्रत्येक दिन शाम को नियमित भ्रमण करें।
6. रात्रि गस्त प्रभावी हो।
7. माइनर एक्ट की कार्यवाही करें।
8. अवैध रूप से रेत का उत्खनन परिवहन न हो।
9. मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करें।
10. माइक्रो बीट सिस्टम में एक्टिव रहकर कार्य करें, इसके लिये सभी बीट प्रभारियों को अधिक से अधिक अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया।
11. ग्रीष्म ऋतु आ चुकी है इसलिये थाने में आने वाले समस्त फरियादियों के लिये पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
12. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में सीधी जिला लगातार अब्बल प्रदर्शन करता आ रहा है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं हमें आने वाले समय में और बेहतर कार्य करते हुए समस्या का निराकरण कर एक आदर्श प्रस्तुत करना है।
Sidhi news: उपरोक्त बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना स्टॉफ से ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को जाना एवं उसका निराकरण किये तथा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरुस्कृत किये।
Sidhi news:निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, निरीक्षक कन्हैया बघेल (रीडर पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक अभिषेक अग्निहोत्री (स्टेनो पुलिस अधीक्षक ) एवं थाना प्रभारी बहरी के साथ थाना बहरी का बल मौजूद रहा।