Sidhi news:कुल मशरूका कीमत लगभग 90,000/- रूपये बरामद; थाना जमोड़ी पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया तस्कर
सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना जमोड़ी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राम गाड़ाखोह की ओर आ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके दिशा-निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर घेराबंदी हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम गाड़ाखोह चौराहे के पास संदेही को रोका गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम यज्ञ सेन कुशवाहा पिता रामशरण कुशवाहा निवासी उपनी थाना कोतवाली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास रखे झोले से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
*जप्त संपत्ति का विवरण*
*मादक पदार्थ:* 03 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 45,000/- रुपये) तस्करी में प्रयुक्त होंडा डिलक्स मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 45,000/- रुपये)
*कुल जप्त मशरूका: लगभग 90,000/- रुपये*
*वैधानिक कार्यवाही*
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20(बी) एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत दंडनीय होने के कारण, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जमोड़ी में मामला पंजीबद्ध किया। समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
*अहम कड़ी की जांच जारी*
Sidhi news:पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब मामले के मुख्य स्रोतों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहाँ से लेकर आया था और इसे कहाँ खपाने (लेकर जा रहा) की योजना थी, इस संबंध में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही इस चैन से जुड़े अन्य चेहरों का भी खुलासा किया जाएगा।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि गोविंदलाल साकेत, प्रधान आरक्षक आशीष, राम खेलावन, राज पति, प्रधान आरक्षक चालक अशोक बहरोलिया, आरक्षक अंकित बघेल एवं महिला आरक्षक कृति त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
