संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर जवाहर कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की विशेष उपस्थिति में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई।
Sidhi news:पत्रकार वार्ता में सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह एवं उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा सीधी जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं दैनिक समाचार पत्र समय के प्रधान संपादक स्व.पद्मधर पति त्रिपाठी जी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया जिसमें उनके द्वारा जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया है। यह मध्य प्रदेश के आमजन मानस का घोर अपमान है कांग्रेस पार्टी प्रहलाद पटेल की बयान की निंदा करते हुए उनसे तत्काल माफी मांगने की मांग करती है साथ ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग करती है कि प्रहलाद पटेल को तत्काल अपने मंत्रिमंडल से हटाए।
Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पत्रकार वार्ता में आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी यदि प्रहलाद पटेल को मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जाता है और वह प्रदेश की जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो आगामी दिनों में हम ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे। पत्रकार वार्ता के माध्यम से ज्ञान सिंह ने जिले के अंदर बे पटरी हो चुकी कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जिले में नशीली दवाओं जुए सट्टा देह व्यापार का कारोबार तेजी से पनप रहा है इस पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल रहा है जिले का युवा इस मकड़जाल में अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक को इसकी कोई चिंता नहीं है प्रदेश की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब है रोज बेटी को छेड़खानी का शिकार होना पड़ रहा है भोपाल में सरकारी आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी बालिका के साथ बलात्कार की घटना होती है यह सारी घटनाएं प्रदेश पर कलंक की तरह है पूरा प्रदेश शर्मसार है लेकिन सत्ता के मद में चूर भाजपा के नेताओं ने आंख में पट्टी बांधकर रखी है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हम सभी घटनाओं को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर के प्रदेश स्तर तक आंदोलन करने जा रहे हैं। जिससे प्रदेश की जनता को न्याय मिले।
Sidhi news:पत्रकार वार्ता में मुख्यरुप से पूर्व अध्यक्ष आंनद सिंह,उपाध्यक्ष दिनेश पाठक,पूर्व संगठन मंत्री सुरेश सिंह,कुमुदनी सिंह,प्रवक्ता पंकज सिंह जय सिंह,रजनीश श्रीवास्तव,ओमकार करचूली,ब्लाक अध्यक्ष सुन्दरलाल सिंह,मेनका प्रभात सिंह,सोनम सोनी,तारा सिंह,सानेंद्र सिंह,रामकुमार सिंह दादू,रत्नेश सोनी,अखिलेश सिंह,गणेश द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।