Sidhi news:प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सीधी द्वारा सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिला 5 अध्यक्ष इंजी. आरबी सिंह की अगुवाई में घरना प्रदर्शन वीथिका भवन सीधी में किया गया। शासन द्वारा प्राइवेट स्कूलों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। नए-नए नियम थोपे जा रहे हैं। इसी के तारतम्य में पांच सूत्रीय मांगे आरटीई का भुगतान समय पर करनाए रजिस्टर्ड किराया नामा की बाध्यता समाप्त करना और शिक्षा विभाग से कई वर्षों से लगातार मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता प्रदान करना, मान्यता में एफडीआर की बाध्यता को समाप्त करना, पुरानी स्कूल बसों के समय सीमा को पहले जैसे ही यथावत बनाए रखना एवं अन्य स्कूलों में मैप छात्रों के आरटीई का भुगतान करने हेतु ज्ञापन एसडीएम सीधी को मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा गया है। यह धरना प्रदर्शन आज मध्यप्रदेश के सभी जिलों में किया गया है।
Sidhi news:जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया है कि यदि शासन ज्ञापन पर गंभीरता से विचार नहीं करेगा तो स्कूल एसोसिएशन अब उग्र आंदोलन करेगा। धरना प्रदर्शन में जिले के संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह, सचित्र सौरव सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, संरक्षकज्ञानेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी शिवम सिंह, मंजू रामजी शुक्ल, प्रदीप सिंह, सिहावल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह, सीधी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष जयसवाल, कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह, मझौली ब्लॉक अध्यक्ष विवेक गुप्ता, रामपुर नैकिन ब्लॉक अध्यक्ष संजोव तिवारी, रवि तिवारी सहित सैकड़ों संचालक उपस्थित रहे।