Sidhi news:लम्बे समय से प्रभार मे चल रहा कुसमी एसडीएम का पदभार आखिरकार सोमवार को कुसमी को मिल गया। जहा एसडीएम कार्यालय कुसमी पहुंचकर नवनियुक्त एसडीएम प्रिया पाठक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान तहसीलदार कुसमी नारायण सिहं,नायब तहसीलदार सोनेलाल धुर्वे ने एसडीएम प्रिया पाठक का स्वागत किया। इसके साथ ही एसडीएम ने अपने कार्यालय का निरिक्षण किया है।
Sidhi news:उन्होंने एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने के साथ ही साथ शासन के सभी कार्यों को समय पर करने व जनता की समस्याओं का समय से निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Sidhi news:वही कुसमी में जब से एसडीएम कोर्ट खुला है तब से लेकर आज तक 13 अधिकारियो की पोस्टिंग एसडीएम पद पर हो चुकी है जिसमें से यह पहली महिला अधिकारी होगी जिनको कुसमी एसडीएम का प्रभार मिला है।
Sidhi news:वही प्रभार मिलते ही क्षेत्रीय लोगों ने नवनियुक्ति एसडीएम से क्षेत्रीय भ्रमण कर सभी संस्थाये जैसे विद्यालय,आंगनवाडी,स्वास्थ केन्द्र,छात्रावास ,पंचायत इन कार्यालयो का निरीक्षण करने की उम्मीद कर रहे है। उनका मानना है कि निरीक्षण करने से मूलभूत सुबिधाये पटरी पर आ सकती है।