Sidhi news:एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल हड़बड़ो में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि डॉ. अनूप मिश्रा वरिष्ट चिकित्सक एवं समाजसेवी, देव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टीए सुरेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, नीरज कुंदेर वरिष्ट कलाकार, जालिम सिंह वरिष्ट समाजसेवी, कुलदीप सिंह वरिष्ट समाजसेवी, तीरथ प्रसाद द्विवेदी एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की तत्पश्चात हमारे अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर एवं छात्राओं के गीत के माध्यम से स्वागत किया गया।
Sidhi news:पुरस्कार वितरण में खेल में राष्ट्रीय, राज्य, संभाग एवं जिला स्तर के खिलाड़ियों को, सांस्कृतिक में कला उत्सव में राज्य स्तर, बालरंग में राज्यस्तर, ओपन यूथ में राज्यस्तर, जिला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान, परेड में प्रथम स्थान, पीटी, एथलेटिक्स, क्रिकेट एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अंत में सभी विद्याओं को मिलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड दिया गया, इस तरह से लगभग 450 छात्र. छात्राओं को पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यकम के अतिथि डॉ. अनूप मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को इस तरह से आगे और मेहनत करने एवं भविष्य में कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसकी प्रेरणा दी गई साथ ही छात्र छात्राओं को मोबाइल जरुरत से अधिक ना चलाने की बात कही गई और बच्चों को आशीष दिया