Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास एवं शासकीय माध्यमिक शाला मड़वास के संयुक्त तत्वावधान में युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति की उपस्थिति में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रामधारी जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। सूर्य नमस्कार के बाद योग दिवस के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
Sidhi news : युवा दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ आई पी प्रजापति के द्वारा युवा दिवस और योग के बारे में बताया गया। डॉ लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे बताया। शिक्षक श्री धीरज नामदेव के योग के सम्बंध में अपनी बात रखी।
Sidhi news : इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ कमलेश जायसवाल डॉ ज्योति रजक माध्यमिक शिक्षक श्री पराग दास साकेत श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के स्टाफ एवं महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।