Sidhi news:सीधी। जिले के कुसमी महिला बाल विकाश परियोजना अधिकारी मानकुमारी पनाडिया के निर्देश पर आंगनवाडी देवार्थ नौढिया केन्द्र क्रं.1 में मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिहं की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
Sidhi news:इसके अलावा परियोजना अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम कोडार,जूरी भगवार तथा मेडरा गाँव सहित कुसमी के सभी गांवो के आगनवाडी केंद्रो मे बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और कानून के संबंधी मे विस्तृत जानकारी दी गई।
Sidhi news:इस आयोजन के तहत केन्द्रो मे गीत और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं कज आत्मविश्वास और उत्साह का प्रदर्शन किया गया। महिला हिंसा और कानूनी अधिकारों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिहं ने बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रकार, उससे बचाव के उपाय, और कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में बताया है। देवार्थ नौढिया के इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक रमेश सिहं, आंगनवाडी कार्यकर्ता चन्द्रवती साहू, सुमित्रा सिहं, सहायिका गायत्री मिश्रा, प्रेमबती सिहं के साथ महिलाऐं ग्रामीण मौजूद थे।