---Advertisement---

Sidhi news:मजाक बन कर रह गए दिव्यांगजन के कार्यक्रम

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कुसमी में सांसद व विधायक ने लगाई अधिकारियों को फटकार

Sidhi news:सीधी. जिले के सभी विकासखंडों में आनन-फानन में आरईसी की सीएसआर योजना अंतर्गत चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा विकासखंडवार नाममात्र के शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का दावा किया जा रहा है लेकिन यह आयोजन पूरी तरह से नाममात्र के रहे है।

Sidhi news:बता दें कि आरईसी की सीएसआर योजना अंतर्गत चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण एलिम्को जबलपुर की टीम का पूरा आयोजन कोरमपूर्ति तक सीमित देखा गया है। विभाग द्वारा कोरमपूर्ति करने के लिए सभी विकासखंडों में शिविर तो लगाये गए लेकिन यह शिविर मजाक बनकर रह गए है। इसकी बानगी कुसमी जनपद में देखने को मिली जहां कार्यक्रम में मौजूद विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने नाममात्र की भीड़ व हितग्राहियों को देखकर मंच से ही सांसद से माफी भी मांगी वहीं सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने भी अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई है सांसद ने यहां तक कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की जबावदेही तय होनी चाहिए तब जाकर कार्यक्रम सफल हो सकते है। जिससे इन आयोजनों पर सवाल खड़े होने लगे है कि क्या ये पूरा आयोजन बजट को डकारने के लिए तो आनन-फानन में तो नही कर दिये गए है इस सवाल का जबाव तो संबंधित विभाग के जिम्मेदार ही दे सकते है।

आयोजनों की नही थी जानकारी

Sidhi news:विकासखंडवार आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर नही हो सकी थी जिससे नाम मात्र के हितग्राही शिविरों में उपस्थित हो सके थे। वहीं अगर इस तरह के कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर होती तो निश्चित तौर पर हितग्राहियों व ग्रामीणों की भीड़ जमकर होती लेकिन आनन-फानन में आयोजित कार्यक्रम में महज औपचारिकता ही देखने को मिली है।

बजट को डकारने का प्रयास

Sidhi news:सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा शासन स्तर से मिले वजट को खुर्द-बुर्द करने आनन-फानन में विकासखंडवार शिविरों का आयोजन कर औपचारिकताओं में कार्यक्रमों को निपटा दिया गया है। हलाकि इस पूरे मामले की जांच की जाय तो पता चल सकेगा कि इस तरह का कारनामा विभाग द्वारा क्यों किया गया। वहीं लोगों की माने तो उनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों की जानकारी पंचायत स्तर पर नही दी गई थी अगर जानकारी होती तो हितग्राही कार्यक्रमों में जरूर पहुंचते चाहे उन्हे लाभ मिले या न मिले।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment