---Advertisement---

Sidhi news:जनता को भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं… 3 साल में 17 लोगों पर हुई ट्रैपिंग कार्रवाई

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सरकारी सिस्टम में रिश्वतखोरी का दीमक घूसखोर अफसर रिश्वत लेते हो रहे ट्रेप 

Sidhi news:सीधी जिले में तीन वर्षों में लोकायुक्त रीवा की टीम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। जिले में रिश्वतखोरों के कारनामों को उजागर किया। ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक अधिकारी व कर्मचारी बेनकाब हुए। लोकायुक्त की कार्यवाही में यह भी सामने आया कि गांव-गांव आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही हैं। जिले में लोकायुक्त पुलिस ने वर्ष 2022 से 2024 तक के दौरान विद्युत विभाग, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास, बैंक, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, पुलिस विभाग में कार्यवाही की है। किसान से लेकर संविदाकर तक अधिकारियों वकर्मचारियों की भरेंशाही से परेशान है।

Sidhi news:वहीं किसी के मामले को रफादफा करवाना हो या और अन्य कोई काम करना हो। सरकार के नुमाइंदे पीड़ित की पीड़ा का फायदा उठाकर रिश्वत लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सरकारी विभागों में दीमक की तरह फैल रहे भ्रष्टाचार के संक्रमण को रोकने के लिए जनता भी जागरूक हो रही है। जनता को भ्रष्टाचार विलकुल बदर्दाश्त नहीं है, इसीलिए 80 किमी दूर रीवा संभाग के जिला मुख्यालय पर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत करके भ्रष्ट अफसर और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप करवा रहे हैं।

लोकायुक्त के बरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जब उनके पास अपनी पीड़ा लेकर आता है तब अहसास होता है कि सरकारी सिस्टम में कैसे अब भी भ्रष्टाचार अपने पैर पसारे हुए है। लोकायुक्त पीड़ित द्वाराकी जाने वाली लिखित शिकायत को वेरिफाई करके अपनी कार्रवाई करता है। एक अनुमान के मुताबिक 95 प्रतिशत केस में भ्रष्टचार को बढावा देने वाले अफसर आंकड़ों के मुताबिक 3 साल में ट्रैपिंग की कार्रवाई में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022 से 2023 के बीच पिछले साल सबसे ज्यादा कार्रवाई लोकायुक्त संगठन ने की है। हालांकि इनमें कई केस पर जांच चल रही है तो कईयों में चालान कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं।

सियासत में ‘अफीम’

Sidhi news:आखिर कौन है वे लोग जो अपराधियों, दागियों और चाहें की पैरवी कर रहे हैं? क्या इन ‘पैरोकारों’ को तलाशना मुश्किल है? यदि नहीं तो फिर अधिकारियों की जड़ों को खोखला करने वाले इन किरदारों को कश्चत क्यों नहीं दिया जाता?

सवाल बड़ा साधारण है और जवाब सियासी शतरंज का हर खिलाड़ी अच्छे से जानता है, मगर फिर भी गंदा खेल जारी है। जिले में चल रहे बलात्कारी, पूसखोर मैदान में कूद चुके हैं। जो नाम सामने आ गए और जिससे विभाग की किरकिरी हुई, वे तो हटा दिए गए, मगर अब भी कई चेहरे ऐसे हैं, जिन पर निर्णय करने में प्रशासनिक अधिकारियों को ‘सांप संघ’ गया है।

Sidhi news:मैदान देना और फिर गलती मानकर उसे छीन लेना, यह अच्छी चात है। मगर यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। न्याय दण्ड तो उन पर चलनाचाहिए, जो दागियों को दम दे रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की कमेटियां बनाई गई और उन्हीं कमेटियों की सिफारिश पर मैदान घंटे।

क्या समितियों के सदस्यों ने बाटे? विभाग को स्वच्छ और उजला बनाए रखने का दायित्व हमेशा वरिष्ठ अधिकारियों पर होता है। मैदान चाहने की होड में अक्सर अधिकारी यह कहते सुने जाते हैं कि काम अच्छा करता है। इसका आशय होता है कि भले ही समाजकंटक हो, हम तो कुर्सी देगे।

Sidhi news:अब भी कुछ नहीं बिगड़ा। अधिकारी की मजबूती और बेहतरी के लिए बेहद आवश्यक है कि दागियों का सफाया किया जाना चाहिए। जनता की भूमिका इसमें सबसे अहम है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही गलत लोगों को मैदान में उतार दिया हो, जनता को उसके कुरीतियों के दम पर समाजकंटकों को ऐसी भूल चटाना चाहिए कि फिर कभी मैदान में उतरने का नाम हीन ले। क्योंकि जब बेदाग अधिकारी-कर्मचारी मैदान में जाएंगे, तभी जमीन की नींव को और मजबूत किया जा सकेगा। मजबूत नींव पर बुलंद इमारत का निर्माण संभव हो सकेगा।

 

लोकायुक्त की कार्यवाही इन रिश्वतखोरों पर हुई

Sidhi news:लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों को कभी उनके कार्यालयो से तो कभी उनके द्वारा बताए गए स्थानों में रंगे हाथों ट्रेप की कार्यवाही की गई है।

 

 

24 फरवरी 2022 को विद्युत विभाग के सहायक लाइन मैन कृष्ण मोहन पांडेय को 1500 रुपए के साथ ट्रंप किया था।

 

8 अप्रैल 2022 को पटवारी हल्का गढ़ा तहसील रामपुर नैकिन के पटवारी बृजनन्दन साकेत को 2000 रुपए के साथ ट्रेप किया था।

 

03 जून 2022 को नेकूहा पश्चिम तहसील गांधदवनास के पटवारी जगदीश पटेल की 5000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया था।

 

08 अगस्त 2022 को नगर पालिका परिषद सीधी के सहायक राजस्व निरीक्षक राजस्य प्रभारी रामसिया साकेत को 5000 रुपए के साथ ट्रेप किया थ

 

14 सितंबर 2022 तहसील दुरहट के हल्का पटवारी दुजरा के पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा को 5000 रुपए के साथ ट्रेप किया था।

 

27 सितंबर 2022 लोया निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री (सहायक यंत्री देवेंद्र कुमार सिंह को50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया था।

 

• 06 फरवरी 2023 को महिला बाल विकास विभाग कार्यालय परियोजना कुसमी के सहायक ग्रेड 2 सूर्य कुमार त्रिपाठी की 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया था।

 

28 मार्च 2023 की उप तहसील मड़वास के हल्का पटवारी जोड़ीरी के राजेश रावत को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया था।

 

13 जून 2023 को विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर मवई प्रकाश बंद निगम व मीटर रीडर योगेंद्र सिंहपटेल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथी टेंप किया था।

 

* 19 जुलाई 2023 को संयोजक प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी राजेश सिंह परिहार व प्राथमिक शिक्षक प्रभारी अधीक्षक शासकीय बालक छात्रावास जनजातीय कार्य विभाग टमसार के अनिरुद्ध प्रसाद पांडेय को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया गया था।

• 08 अगस्त 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के मेडिकल आफीसर में आरके साकेत को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया

• 06 अक्टूबर 2023 को जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत दादर के रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 3900 रुपए के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया गया था।

02 फरवरी 2024 की रामपुर नैकिन के पटवारी हल्का तितिरा शुक्लान के पटवारी अजय कुमार पटेल को 20000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया था।

• 25 अक्टू‌बर 2024 को नगर परिषद चुसट के प्रभारी लेखापाल बड़े बाबू बिष्णु राम शर्मा को 6500 रुपम के साथ रंगे हाथों ट्रेप किया गया था।

21 दिसबर 2024 की तहसील मझौती के नायब तहसीलदार बाल्मीकि साकेत को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथी ट्रेप किया गया था।

• 28 दिसंबर 2024 को पाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी खाड़ी के प्रधान आरक्षक गुजेश तिवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथी ट्रेप किया गया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment