---Advertisement---

Sidhi news: जन शिक्षक ने विद्यालय का किया अवलोकन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी के निर्देश पर जनशिक्षक संजय सिन्हा के द्वारा अंग्रेजी आदिवासी वालक छात्रावास आश्रम शाला कुसमी का अवलोकन किया गया। जहां उन्होंने छात्रावास की क्लास रूम, शैयनकक्ष, टालेट, किचन सहित विद्यालय कैंमपस की व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए शैक्षणिक कार्य एवं विषय वार जानकारी लेते हुये छात्रो के अध्ययन संबंधी हर विषय पर पूंछताछ किया।

Sidhi news:वहीं बढती ठंड को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के निर्देश देते हुये अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ-साथ जन शिक्षक के द्वारा कार्यालय के दस्तावेज जानकारी समय पर देने के लिये शिक्षकों से भी चर्चा की और क्लास में रुक कर छात्रों को अध्ययन कार्य कराया है। ऐसे मौके पर विद्यालय के प्राधानाध्यापक कमलेश तिवारी, शिक्षक काशी प्रसाद पनाडिया, बृजेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार टांडिया, भुवन सिंह अधीक्षक, जल वाहक प्रभावती यादव सहित पूरा स्टाप उपस्थित पाये गये।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment