Sidhi news:नियमित सामान्य प्रक्रिया के अनुसार प्रति सोमवार को पुष्पांजलि शोसल चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा सेमरिया स्वस्थ केन्द्र मे मरीजो को फल व बिस्किट वितरण किया गया।
Sidhi news:कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद शुक्ल के प्रबंधन व अध्यक्षता में तथा रामनरेश शुक्ल भाजपा नेता व स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक सिगरौली सीधी के मुख्य आतिथ्य में पवन तिवारी, मनोज शुक्ल, स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के चिकित्सक व स्टाफ द्वारा उपस्थित सैकडो मरीजो को वितरण किया गया तथा उपस्थित लोगों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने बच्चों के विशेष परिवरिस करने अपील की गई। सेमरिया क्षेत्र मे पुष्पांजलि चैरिटेबल के सेवा कार्य की चारो तरफ सराहना की जा रही है।