Sidhi news:विगत छः माह के अधिक समय से लगातार पुष्पांजलि शोसल चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा सेमरिया अस्पताल में सेवा कार्य निरंतर फल व बिस्किट वितरित कर जन चर्चा मे है तथा सराहनीय भी है। यह बिचार अपने वक्तव्य में भाजपा नेता कुवर सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सीधी ने कही । देवई मझौली से आए समाजसेवी देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिले में चर्चा का बिषय बना हुआ है कि पुष्पांजलि चैरिटेबल द्वारा सेमरिया अस्पताल मे हर सप्ताह गरीब वेसहारा व मरीजो को फल बाटे जा रहे हैं तो कुसमी व मझौली, पोडी बस्तुआ मे ऐसे कार्य क्यो नही किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता प्रदीप मिश्र ने भी उक्त कार्य की प्रशंसा की तथा फल बाटे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामनरेश शुक्ल ने दूर दूर से पहुचे ग्रामीणजनो का अभिनंदन करते हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया तथा ऐसे पुनीत सेवा कार्य मे सहयोग करने की अपील की।
Sidhi news:श्री पाडेय ने मझौली कुसमी पोडी वस्तुआ जैसे पिछडे आदिवासी क्षेत्रो में इस तरह का कार्यक्रम करना चहिए एवं समाजसेवी लोगों को आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में पुष्पांजलि चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत शुक्ला, भगवान प्रकाश, मनोज कुमार, पवन कुमार तिवारी व अस्पताल के चिकित्सक स्टाफ उपस्थित जन रहे। संस्था के उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद शुक्ल ने आये हुऐ लोगों सहित अतिथियो का आभार व्यक्त किया।