Sidhi news:अमर कप क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट सीजन 7 में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान की उपस्थिति में रायपुर रॉयल्स ने ब्यौहारी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच सेमरिया के हायर सेकेंडरी मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर रायपुर रॉयल्स ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। उनके गेंदवाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ब्यौहारी को 17 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर रोक दिया। व्यौहारी की तरफ से सर्वाधिक 35 रन का योगदान सिंकू पटेल ने 13 बॉल में दिया। रायपुर की तरफ से प्रिंस वर्मा, पांडू और रघुवर को दो-दो विकेट झटके।
Sidhi news:126 रनों का पीछा करते हुए रायपुर रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही संजय साहू और आशीष कुशवाहा की जोड़ी ने ठोस शुरूआत दी। संजय साहू ने जहां 14 गेंद पर 27 रन तो वहीं आशीष कुशवाहा ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए। उसके बाद बैटिंग करने आए सोनू कोठी ने मात्र 20 गेंद में 32 रन बनाकरटीम को जीत के नजदीक ला दिया। चार विकेट के नुकसान पर रायपुर की टीम ने 126 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया जबकि ब्यौहारी की तरफ से मन्नू और कप्तान सोनू वर्मन को एक-एक विकेट मिला। प्रिंस वर्मा को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 1100 रुपए नगद पुरस्कार और शील्ड ज्ञान शिक्षा एकेडमी स्कूल सेमरिया के संचालक ज्ञानेंद्र गोस्वामी की तरफ से दिया गया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान उपस्थित थे। उनके साथ दिनेश पातक, मंडलम अध्यक्ष बढ़ौरा दिनेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, तेजस्वी मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, अनूप मिश्रा और आसपास के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।