Sidhi news:सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की निकाली गई रैली

January 21, 2025, 4:05 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20250121 WA0012 News E 7 Live

Sidhi news:नेहरू युवा केन्द्र सीधी के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुलिस चैकी सेमरिया विण्खण्ड सीधी में सड़क सुरक्षा सप्ताह आज दिनांक 20 जनवरी को कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण उपरान्त रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरास्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तर सिंह कुशवाहा उपनिरीक्षक पुलिस चैकी सेमरिया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन सिंह एपीएस नेहरू युवा केन्द्र सीधी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के बारे में युवाओं को रोड सेप्टी विषय पर प्रशिक्षण को जीवन दान बताया।

Sidhi news:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतर सिंह कुशवाहा उपनिरीक्षक पुलिस चैकी सेमरिया द्वारा युवाओं को रोड पर चलने टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के नियम बताए और वाहन चालको के लिए निर्देश भी बताए जैसे वाहन में मूल कागजात एवं ड्राइविंग लायसेंस हमेशा साथ में रखें। वाहन में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवायें वाहन का बीमा समय पर करवायें एवं सड़क पर वाहन न खडा करें। हमेशा बायीं दिशा में चलें एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें। दायें एवं बायें मुड़ते समय सिग्नल का उपयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें। हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटवेल्ट का उपयोग अवश्य करें आदि नियमों के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का आभार प्रदशर्न रावेन्द्र कुमार प्रजापति अध्यक्ष विवेकानन्द युवा मंडल हस्तिनापुर द्वारा किया गया।

Exit mobile version