---Advertisement---

Sidhi news:बहुजन अधिकार संगठन मध्य प्रदेश के राम सिंह कुशराम बन प्रदेश उपाध्यक्ष 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बहुजन अधिकार संगठन के प्रदेश हेड ऑफिस आगर मालवा कार्यालय से 16/ 12/ 2024 दिन सोमवार को एक नियुक्ति पत्र जारी की जाती है जिसमें सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी ग्राम पंचायत धूपखड के राम सिंह कुशराम को बहुजन अधिकार संगठन ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर नियुक्ति पत्र जारी की गई।

Sidhi news:जैसे ही मेल के माध्यम से राम सिंह कुशराम व संगठन के सदस्यों को यह जानकारी मिली संगठन के सभी सदस्यों में काफी उत्साह माहौल बना हुआ है जैसे ही मेल राम सिंह कुशराम को मिला उन्होंने प्रेस से बातचीत कर अपने संघर्ष के बारे में बताया कि मैं बचपन से ही अपने समाज के सभी छोटी-मोटी समस्याओं में सम्मिलित होकर के समाज हित में काम करते आया हूं समाज में आजादी के बाद अभी भी हमारा बहुजन समाज एसटी एससी ओबीसी कई मायनों में बहुत पीछे की ओर है।

Sidhi news:मेरा हमेशा से कोशिश रही है कि शिक्षा ,रोजगार ,स्वास्थ्य पर अपने बहुजन समाज कोई परेशानी ना हो इसके लिए मैं लगातार छोटी से छोटी समस्याओं को लेकर के खड़ा होता हूं और अपने बहुजन समाज की आवाज को बुलंद करने की कोशिश किया हूं ।

Sidhi news:मैं खुद एक बहुत ही छोटे किसान परिवार का बेटा हूं मैं बहुत करीब से गरीबी देखी है शिक्षा का क्या आभाव है बेरोजगारी का क्या आभाव है सही समय पर उपचार हमारे बहुजन समाज के लोगों को नहीं मिल पाता है जिससे वह काफी कष्ट पूर्ण जिंदगी बिताते हैं संगठन ने जो मुझे नेतृत्व दिया है मैं तन, मन ,धन व पूर्ण निष्ठा निस्वार्थ भाव से मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा यह मैं अपने संगठन अपने क्षेत्र वासियों को संदेश दे रहा हूं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment