Sidhi news:रामपुर सीईओ ने खोया अपना आपा कहा बदतमीज हो तुम सब

September 10, 2024, 4:49 PM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20240910 WA0026 News E 7 Live

Sidhi news : जनपद पंचायत सीईओ ने महिला सभापतियों सहित सभी सदस्यो को कहा बत्तमीज हो तुम सब

Sidhi news :  सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में उसे वक्त सभी जनपद सदस्य गुस्से में खड़े हो गए जब जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ राजीव तिवारी ने जनपद में सभापतियों को बदतमीज कहा। इसके बाद वह सभा छोड़कर वहां से चले गए ऐसा जनपद पंचायत अध्यक्ष उर्मिला साकेत ने आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी और थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को शिकायत की है।

 

Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला सोमवार 9 सितंबर का है जहां सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हो रही थी। जैसे ही बैठक 12 बजे प्रारंभ हुई तो बैठक में शामिल होने के लिए सीईओ रामपुर ने किन राजीव तिवारी भी शामिल हुए। लेकिन समीक्षा बैठक के दौरान बातों ही बातों में सीईओ ने बदतमीज और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग सभापतियों को कह दिया। इसके बाद सीईओ वहां से चले गए।

 

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ऋषि राज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम सभी 4 बजे शाम तक बैठे रहे। लेकिन बैठक में जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं कार्यवाही रजिस्टर से भी छेड़छाड़ करने के लिए वहां से कार्यवाही रजिस्टर उठा ले गए। इसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष उर्मिला साकेत के साथ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ऋषि राज मिश्रा व अन्य सभापतियों ने थाना रामपुर नैकिन पहुंचकर थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी को आवेदन दिया, वा इसके बाद सीधी कलेक्टर को भी शाम के समय आवेदन दिया गया है व कार्यवाही की मांग की है।

जब इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ राजीव तिवारी से बात की गई तब उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई भी मामला नहीं हुआ है। मेरे द्वारा कोई भी अपशब्द और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। कुछ जनपद सदस्य नाजायज दबाव बनाने के लिए ऐसे ही मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं। साथ ही अपना काम निकलवाना चाहते हैं और न करने पर इस प्रकार की बातें करते हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/viral-news-video-of-drunk-man-abusing-women-goes-viral/

Exit mobile version