Sidhi news:दुष्कर्म के फरार आरोपी को रामपुर नैकिन पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 हजार रूपए का इनामी था आरोपी

April 9, 2025, 1:53 PM
2 Mins Read
6 Views
20250318 203602 1 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी0 सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तर किया है। आरोपी विगत 02 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 05 हजार रूपए का इनाम उद्घोषित किया गया था।

Sidhi news :फरियादिया नाबालिक किशोरी द्वारा थाना रामपुर नैकिन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी दीपेंद्र कोल पिता देवेंद्र कोल नि. सेहरा थाना देवलोंद के द्वारा शादी का झांसा देकर जबरदस्ती गलत काम किया गया है। मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया | तथा प्रकरण के आरोपी का पता तलाश किया गया जो फरार होने के कारण तत्समय गिरफ्तार नहीं हो पाया एवं लगातार फरार रहा। जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा *5000 रु. का ईनाम* भी उदघोषित किया गया। बीते दिनांक 07/04/25 को थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को आरोपी दीपेंद्र कोल पिता देवेंद्र कोल नि. सेहरा थाना देवलोंद के सम्बन्ध मे मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा *2 अलग-अलग टीम* गठित की जाकर रवाना की गई जो आरोपी उक्त को ग्राम जनकपुर थाना देवलोंद जिला शहडोल (म. प्र.) से पकड़ कर थाना लाई जिसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Sidhi news:सम्पूर्ण कार्यवाही मे– थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी , उनि. कप्तान सिंह,चक्रधर प्रजापति , Asi संतोष वैश्य, संजय सोनी, रजनीश बघेल,प्र. आर. केशव सिंह,संदीप वर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा,आरक्षक महेन्द्र तिवारी,संदीप चन्दन,विवेक राठौर,दिवाकर तिवारी, म. आर. अंजली सिंह, ना. शशिशेखर तथा सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी द्विवेदी का कार्यवाही मे अहम भूमिका रही ।

Exit mobile version