Sidhi news:मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में 2 से 8 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर/सम्मेलन ष्मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवाष् थीम पर आयोजित हुआ।
Sidhi news:उक्त शिविर में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह के निर्देशन में चार स्वयंसेवक शिवम पांडे बी.ए. द्वितीय वर्ष, रिया द्विवेदी बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, आंचल तिवारी बी.ए. द्वितीय वर्ष, शिवानी गुप्ता द्वितीय वर्ष ने सहभागिता दर्ज की। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों से प्राप्त प्रशिक्षण को महाविद्यालय स्तर पर उपयोगी बनाने हेतु निर्देशित किया। डॉ. अनिल सिंह विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंकिता सोनी एवं डॉ दिलीप सोनी ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।