Sidhi news:संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री अंशुमन राज द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी गंभीरता और सजगता से करें। इसके लिए राज्य शासन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Sidhi news : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय में छत्रसाल स्टेडियम में किया जावेगा। साथ ही सभी जनपद मुख्यालयों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जहां सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीयध्वज फहराया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित झांकियों का प्रदर्शन करें। यह झांकियां कला और संस्कृति से भी प्रेरित होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य समारोह तथा भारत पर्व में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख आयोजन के संबंध मे दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही कर अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने पूर्व से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समारोह स्थल की साफ-सफाई, मरम्मत, बेरीकेटिंग, पेयजल, लाइटिंग, साउण्ड सिस्टम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Sidhi news:वहीं बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एस. पी. मिश्रा, मझौली आर. पी. त्रिपाठी, कुसमी प्रिया पाठक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।