Sidhi news: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा सेवानिवृत्ति होने के बाद ही बाबूराज के शिकार हो रहे हैं।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: डॉ. मिश्रा ने बताया कि अपनी जमा पूंजी पाने के लिए अब उन्हें भूख हड़ताल में बैठना पड़ रहा है। जबकि उनके द्वारा 21 अक्टूबर को लिखे पत्र में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा था कि हमारे स्वत्व का भुगतान अगर 48 घंटे के अंदर नहीं किया जाता तो वह भूख हड़ताल में बैठने को बाध्य होंगे।पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्रीयसंचालक से लेकर रीवा कमिश्नर सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रेषित की थी। इसके बावजूद उनके जीआईसी, एरियर्स, संशोधित पीपीओ पर कार्रवाई, वीआरएस जमा राशि व चिकित्सा देयक का भुगतान नहीं हो पाया।
Sidhi news: उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मिश्रा द्वारा मेडिकल ऑफिसर के तौर पर स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं शुरू की गई थी। जिनका रिटायरमेंट क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य के पद से 31 जनवरी 2024 में हुआ। उनका कई तरह का क्लेम अब तक जेडी ऑफिस में पोस्टेड लिपिकों की हठधर्मिता के चलते नहीं हो पाया। जबकि कई वर्षों तक डॉक्टर मिश्रा द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं दी गई। इसके बावजूद भी जेडी ऑफिस रीवा के लिपिकों द्वारा परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
