Sidhi news:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को पूरी राशि न मिलने की शिकायतें अक्सर सुनने में मिलती हैं। इसी तरह की समस्या को लेकर बैगा समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन देकर फरियाद की गई। पीड़ित हितग्राहियों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो मजदूरी दी जाती है वह उनके खाते में आज दिनांक तक नहीं आई। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत छुही निवासी अनारकली बैगा के द्वारा
Sidhi news:बताया गया कि उन्हें आवास मिला था लेकिन उसकी मजदूरी की राशि उनके खाते में नहीं आई। उनका आरोप था कि गांव के कुछ और भी लोग हैं जिनके खाते में आज दिनांक तक मजदूरी नहीं डाली गई। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Sidhi news:उन्होंने सीधी कलेक्टर को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है और मजदूरी की राशि उपलब्ध कराने की बात कही है। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार कहती है कि बैगा समुदाय के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए लेकिन दूसरी ओर उन्हीं के अधिकार को छीनने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कहा गया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी।