Sidhi news: सीधी जिले के बहरी के पास जा रहे बाइक सवार को दूसरे बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
Sidhi news: वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बहरी से मायापुर की ओर जा रहा था तभी दूसरी बाइक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह बीच सड़क पर ही गिर पड़ा। दोनों बाइकों में सवार लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है घटना आज शुक्रवार के दिन की बताई जा रही है।
Sidhi news: घटनास्थल पर बहरी पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले को लेकर जांच कर रही हैं। वहीं घायलों का नाम और पता अभी नहीं चल पाया है।